लखनऊ, जून 19 -- लखनऊ, संवाददाता। अखिल भारतीय खत्री महासभा के संरक्षक मंडल व कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को विधायक निवास, रायल होटल में आयोजित की गई। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक रविदास मेहरोत्रा और महासचिव अचल मेहरोत्रा ने कहा कि जल्द ही अखिल भारतीय खत्री महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन की घोषणा की जायेगी। बैठक में पदाधिकारियों ने महासभा के नाम पर होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को अवैध करार दिया और इसे खत्री समाज की एकता को खण्डित करने वाला बताया। महासचिव अचल मेहरोत्रा ने कहा कि रविदास मेहरोत्रा के अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय खत्री महासभा ही अस्तित्व में है। इसी संस्था के संरक्षण में उत्तर प्रदेश खत्री सभा सहित देश के सभी राज्यों की खत्री सभायें अपना कार्य कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...