भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पांच विभागों की इंडोर सेवा शुरू होने के साथ ही मरीजों को अब विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज की सुविधा मिलने लगी है। वहीं अब जल्द ही इस हॉस्पिटल में पहली बार न्यूरो सर्जरी किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। फिलहाल न्यूरो सर्जरी विभाग में अभी दो मरीजों को भर्ती करके इलाज किया जा रहा है। इसको लेकर अस्पताल अधीक्षक ने एचओडी एनेस्थीसिया विभाग को ऑन कॉल निश्चेतक (एनेस्थेटिक) को तैयार रखने को कहा है। जबकि सर्जरी के लिए दो न्यूरोलॉजिस्ट (डॉ. पंकज कुमार व डॉ. सूरजकांत मणि) उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...