नई दिल्ली, जुलाई 13 -- अगर आप मेट्रो शहरों में रहते हैं और ट्रैफिक से परेशान रहते हैं, तो आपके लिए एक राहत की खबर है। बाइक टैक्सी अब जल्द ही कानूनी तौर पर वापस लौटने वाली हैं। केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे निजी (व्हाइट बोर्ड) टू-व्हीलर्स को भी कॉमर्शियल उपयोग के लिए मंजूरी मिल गई है। महाराष्ट्र ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने बाइक टैक्सियों को आधिकारिक मंजूरी देकर नए नियम लागू कर दिए हैं। यह भी पढ़ें- हाइब्रिड इंजन वाली इस SUV पर Rs.2 लाख का डिस्काउंट, फुल टैंक पर 1200Km की रेंजक्या है नया नियम? अब व्हाइट-बोर्ड बाइक यानी आपकी निजी बाइक भी टैक्सी के तौर पर चल सकती है। अगर आप किसी अधिकृत एग्रीगेटर (जैसे Rapido, Uber Moto) से रजिस्टर हैं और राज्य के नियमों का पालन करते हैं। पहले केवल येलो-ब...