चाईबासा, अप्रैल 27 -- चाईबासा, संवाददाता। वोकेशनल शिक्षको ने सेवा नवीनीकरण एवं वेतन भुगतान को लेकर शनिवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। वोकेशनल शिक्षक-शिक्षिकाओं (बीएड, बीसीए, बीबीए, एमबीए, बीएससीआईटी) का संविदा जुलाई 2024 को खत्म हो चुका है। परंतु अब तक नवीनीकरण नहीं हो पाया है। इस दौरान संबंधित कोर्स के शिक्षण संबंधी सभी कार्य भी सुचारु रूप से चल रहा है। साथ ही विगत 6 महीने का वेतन भी लंबित है। इस के लिए कई बार विश्वविद्यालय को ज्ञापन सौंपा जा चुका है और प्राप्त आश्वासन के अनुसार 6 महीने से इंतजार ही कर रहे हैं। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कहा कि अब आर्थिक और मानसिक स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। हमारा जीवन जीना कठिन हो गया है। उन्होने कुलपति से मांग किया कि यथाशीघ्र सेवा का नवीनीकरण किया जाए और 6 महीने का बकाय...