संभल, जून 8 -- त्यागी समाज साझा विरासत समिति के तत्वावधान में रविवार को कुरकावली स्थित एके रिसोर्ट में "हमारे बुजुर्ग, हमारी विरासत" मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य प्रमोद कृष्णम्, विशिष्ट अतिथि मुफ्ती आस मोहम्मद त्यागी देवबंद रही। जबकि मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. इन्द्रेश कुमार ने समारोह को संबोधित किया। अब वह समय दूर नहीं जब भारत की सीमाएं लाहौर तक होंगी। कुछ लोग जहां मुसलमानों की संख्या अधिक होती है, वहां के इलाके को मिनी पाकिस्तान कहकर गलत धारणा फैलाते हैं। यह अनुचित है। हमें हर जाति और धर्म का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि जात-पात, ऊंच-नीच की संकीर्ण सोच से ऊपर उठकर सभी नागरिकों को कंधे ...