संभल, जून 18 -- मोहल्ला लक्ष्मणगंज में नगरपालिका की जमीन पर अवैध कब्जा कर लोगों ने मकान व मस्जिद बना ली है। नगरपालिका सभी को नोटिस जारी कर चुकी है। मस्जिद को खाली कर, इस पर ताले डाल दिए गए हैं। अब नगरपालिका शीघ्र ही इस मस्जिद के ध्वस्त कराएगी। मोहल्ला लक्ष्मणगंज में नगरपालिका की करीब साढ़े छह बीघा जमीन पर करीब 34 मकान व मस्जिद अवैध रूप से बना ली है। हालांकि मकान बनाने वाले जमीन खरीदने की बात कहते और बैनामे भी दिखा रहे हैं। नगरपालिका इन सभी लोगों को नोटिस भी जारी कर चुकी है। नोटिस की मियाद 20 जून को खत्म हो रही है। ऐसे में कभी भी मस्जिद पर बुलडोजर चलाया जा सकता है। नगरपालिका ने इसकी तैयारी में लगी हुई है। क्योंकि नगरपालिका मस्जिद को पूरी तरह से अवैध मान रही हैं। ईओ धरमराज राम ने बताया कि नोटिस की मियाद पूरी होने वाली है, लेकिन अभी तक मस्जि...