सहरसा, नवम्बर 10 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोसी नदी पार करने के लिए अब लोगों को नाव पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। जल्द ही घोघसम राजनपुर कोसी घाट पर फिर पीपा पुल से आवागमन चालू होने की संभावना है। पीपा पुल चालू करने को लेकर काम तीव्र गति से जारी है। पीपा पुल से कोसी इलाके के हजारों लोगों को छह महीने आवागमन में काफी सुविधा मिलती है। वैसे 15 दिसम्बर से 15 जून तक पीपा पुल चालू रखना है। लेकिन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम के निर्देश पर पीपा पुल समय से पूर्व जोड़ने का काम शुरू किया गया। हालांकि बीच में अत्यधिक पानी आने से चुनाव में पीपा पुल काम नहीं आ पाया और चुनाव कर्मी को नाव से ही नदी पार करना पड़ा। लेकिन अब पानी घट गया है ऐसे में पीपा पुल को समय से पूर्व ही चालू करने का निर्णय लिया गया है । बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंता के अ...