भागलपुर, मई 17 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि पीरपैंती रेलवे स्टेशन अगले कुछ दिनों में अमृत भारत स्टेशन के रूप में पूर्ण रूपेण विकसित हो जाएगा। जल्द ही इसका शुभारंभ होगा। ये बातें मालदा के प्रभारी डीआरएम यतीश कुमार ने स्टेशन निरीक्षण सह मीडिया टूर कार्यक्रम में पीरपैंती स्टेशन पर कही। उन्होंने कहा कि स्टेशन निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। जो थोड़ा बहुत काम बचा है या कुछ त्रुटि है उसे सुधार करने कहा गया है। डीआरएम मालदा डिविजन विभागीय पदाधिकारियों के साथ यहां पहुंचे और मीडिया टूर में स्टेशन निर्माण का घूमघूम कर जायजा लिया। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग रूम, वेटिंग हॉल, अराइवल ब्लॉक, एक्सक्यूटिव लॉज स्टेशन डिजाइन आदि के अलावा खासकर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। कई लोगों से भी पूछताछ की। खासकर पेयजल, साफ-सफाई व्यवस्था और लाइटिंग व्य...