गंगापार, नवम्बर 6 -- तहसील क्षेत्र के देवघाट चौराहे से बड़ोखर होते हुए टुडियार गांव तक जाने वाली लगभग 15 किलोमीटर सड़क के दिन बहुरने जा रहे हैं। इस सड़क के निर्माण के लिए राज्य सरकार की निर्माण समिति को अनुमोदन के लिए प्रस्ताव भेज गया था जिसका अनुमोदन हो गया है। यह जानकारी पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता मोहम्मद अरशद ने दी है। अरशद के अनुसार यह सड़क लगभग 6-7 वर्षों से टूट कर बिखर गई थी। जिस पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे और चलने लायक भी नहीं रह गई थी। विभाग के उच्चाधिकारियों और क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल की पहल पर इस सड़क के निर्माण के लिए समिति को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके शीघ्र ही अनुमोदित किए जाने के बाद धनराशि जारी होने की उम्मीद है। इसके अनुमोदन और धनराशि मिलने के बाद तत्काल नए सिरे से सड़क का निर्माण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...