देहरादून, नवम्बर 12 -- नई टिहरी। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने स्थानीय मुद्दों को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि टिहरी विधानसभा में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने भी हामी भरी है। इसके अलावा जनपद में चंबा और टिहरी में नई पेयजल योजनाओं के साथ ही ग्रेविटी पेयजल योजना के लिए भी सहमति बन रही है। उन्होंने कहा कि आईआईटी का हिल कैंपस बनाने के लिए प्रदेश सरकार से बात कर ली गई है। जिसे जल्दी ही स्वीकृति मिलेगी। इसके अलावा सड़क बिजली पानी सहित तमाम सुविधाओं के लिए सरकार से वार्ता की गई है। मुख्य सचिव के नेतृत्व हुई बैठक में सभी पर सकारात्मक बात हुई है। जल्दी ही विकास कार्य नई टिहरी में तेजी से आगे बढ़ेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...