सहरसा, सितम्बर 17 -- सहरसा,, हिन्दुस्तान संवाददाता। आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चे भी अब एक ड्रेस में नजर आयेंगे। इसके लिए जीविका द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिए पोशाक बनायेंगे। बच्चों के पोशाक सिलाई के लिए सिलाई केन्द्र शुरू की जाएगी। नगर निगम के शाहपुर के रहुआ में सिलाई केन्द्र के लिए भवन चिन्हित किया गया है। 25 से अधिक जीविका दीदी सिलाई केन्द्र पर बच्चों के पोशाक बनायेंगे। सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की ड्रेस की सिलाई का जिम्मा अब जीविका समूहों को सौंपा है। पोशाक बनाने से ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी और गांवों की महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा। वर्तमान में जिले में 2064 आंगनबाडी केंद्रों संचालित है। तकरीबन हर आंगनबाड़ी केन्द्र पर 40 बच्चे या अधिक नामांकित है। आंगनबाड़ी केन्द्र पर आने वाले बच्चे घरेलू पोशाक में...