भदोही, फरवरी 19 -- भदोही, संवाददाता। स्टेशन पर दूसरे फुटओवरब्रिज को बनाने का काम अंतिम दौर में चल रहा है। विभाग ने दो बार ब्लाक लिया था। अब केवल थोड़ा बहुत कार्य बचा हुआ है, जिसे जल्द ही पूरा कराने का काम किया जाएगा। उधर, ब्रिज चालू होने पर यात्रियों को काफी सहूतियतें मिलेंगी। बता दें कि वाराणसी एवं प्रयागराज के बाद अर्निंग के मामले में भदोही रेलवे स्टेशन का नाम आता है। ऐसे में स्टेशन के सुंदरीकरण का काम गत वर्षों में करोड़ों रुपये से कराया गया था। उस दौरान फुटओवरब्रिज को स्टेशन के मुख्य द्वार से काफी दूर बनाने के कारण यात्रियों को दिक्कतें होती थीं। ऐसे में लोग रेलवे लाइन पार करके प्लेटफार्म एक से दो पर आवागमन करते हैं। इसके कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं। लंबे समय से दूसरे फुटओवरब्रिज निर्माण की मांग की जा रही थी। गत वर्ष पीएम नरेंद्र म...