सिद्धार्थ, जून 19 -- खेसरहा। मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह ने गुरुवार को खेसरहा क्षेत्र के सुपौली स्थित सिद्धार्थ मिनी मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। लगभग 36 लाख की लागत से बने इस मिनी स्टेडियम में रंगाई पुताई, जिम वगैरह का काम पूरा हो चुका है। इन लेट व आउटलेट का काम अभी हो रहा है। इस दौरान सीडीओ ने कराये गये कार्यों का निरीक्षण किया। कार्य संतोषजनक मिलने पर ग्राम प्रधान की सराहना भी किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी कार्य पूर्ण कर इसको ग्रामीणों को सौंप दिया जाय। जल्द ही उद्घाटन किया जायेगा। बीडीओ अमित सिंह, पंचायत सचिव सद्दाम अंसारी, ग्राम प्रधान विवेक राय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...