जमशेदपुर, अगस्त 20 -- एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी सेवा और सुविधाओं में अब जल्द ही सुधार देखने को मिलेगा। अब मरीजों का इलाज नीचे या केवल स्ट्रेचर पर लिटाकर नहीं किया जाएगा। साथ ही अस्पताल को नई मशीनें और उन्नत लेबोरेटरी मिलने जा रही हैं। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने एमजीएम अस्पताल के लिए विशेष सचिव डॉक्टर नेहा अरोड़ा को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें अस्पताल का पूर्ण स्वामित्व देते हुए दो महीने के भीतर विकास एवं सुधार कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसमें इमरजेंसी, ओपीडी और भर्ती (आईपीडी) सेवाओं को बेहतर बनाना, डायग्नोस्टिक और लैबोरेटरी की गुणवत्ता बढ़ाना तथा मशीन और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है। साथ ही उन्हें हर महीने कम से कम दो बार अस्पताल का निरीक्षण करने को कहा गया है। संभावना है कि डॉ. नेहा...