देहरादून, अगस्त 1 -- आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एसएस कलेर ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक से दिल्ली स्थित उनके निवास पर मुलाकात की। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक ने वार्ता के दौरान आप नेताओं को उत्तराखंड में संगठन को मजबूत करने को लेकर निर्देश दिये। साथ ही प्रदेश के प्रबुद्ध जनों को पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ने के लिऐ चर्चा की। उत्तराखंड मे जिलेवार संगठन के कार्यक्रमों को निर्धारित करने को लेकर अध्यक्ष एसएस कलेर के साथ रणनीति बनाई। उन्होंने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द उत्तराखंड में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। प्रदेश प्रभारी महेन्द्र यादव ने कहा कि पार्टी उत्तराखंड मे बूथ स्तर तक संगठन निर्माण करने को लेकर अभियान आरंभ कर...