नई दिल्ली, मई 30 -- Bangladesh Update: बांग्लादेश में इन दिनों यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर चुनाव को लेकर दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन जारी हैं। खालिदा जिया के नेतृत्व वाली बीएनपी और बांग्लादेशी सेना भी लगातार उन पर दबाव बना रही है। इसी बीच भारत ने भी बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रशासन से दिसंबर तक स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव कराने को कहा है। भारत ने बांग्लादेश में तमाम राजनैतिक पार्टियों और सरकारी कर्मचारियों के बीच में यूनुस सरकार के प्रति बढ़ते असंतोष और राजनीतिक अनिश्चितता को लेकर भी चिंता जताई है। तमाम दबावों के बीच यूनुस जापान की यात्रा पर गए हुए हैं। वहां जब उनसे चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दिसंबर से जून 2026 के बीच में हो सकते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए बांग्लादेश के ...