लातेहार, जुलाई 12 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद की अध्यक्षता में मनरेगा समेत विभिन्न विभागों के योजनाओं की समीक्षा की गयी। डीडीसी ने मनरेगा के अलावा अबुआ आवास योजना, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग तथा समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा के तहत मजदूरों को समय पर भुगतान, कार्यस्थलों पर आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जल्द से जल्द लंबित योजनाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रूप से बागवानी योजना के तहत नए आम बागान लगाने के कार्य में तेजी लाने को कहा। इसके लिए समन्वय बनाकर पीट खुदाई का कार्य समयबद्ध रूप से पूरा करने का निर्देश दिया गया। अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए अ...