सुपौल, फरवरी 21 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में गुरुवार को बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेश कुमार राम ने की। सम्मेलन में मुख्य अतिथि केन्द्रीय प्रदेश प्रभारी नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने जिले के पांच विधान सभा की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव होने वाला है। कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कमेटी जल्द से जल्द बना लें। पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। संगठन को मजबूत बनाने की अपील की । जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी और प्रखंड कमेटी की सूची अविलंव प्रदेश कार्यालय में जमा करें। जिलाध्यक्ष नरेश कुमार राम ने कहा प्रदेश में जंगल राज टू चल रहा है। राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहे है। दलितों महा दलितों पिछड़े अति पिछड़े का आरक्षण खतरे में है। महासचिव स...