अलीगढ़, नवम्बर 15 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। किसानों के लिए शुरु की गई फार्मर रजिस्ट्री की योजना को एक साल से ज्यादा का समय हो गया। लेकिन अभी तक सभी किसानों का डिजिटल डाटा तैयार नहीं हो सका है। इस माह किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होनी है। बिना फार्मर रजिस्ट्री के किसानों को लाभ कैसे मिल पाएगा। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को जल्द से जल्द किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के निर्देश दिए हैं। फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। भारत सरकार की एग्री स्टैक (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एगीकल्चर) योजना के तहत देशभर में काम चल रहा है। अलीगढ़ में इसकी शुरुआत अच्छी हुई थी। किसान पाठशाला का आयोजन कर रजिस्ट्री के बारे में समझाया गया। शिविर का आयोजन कर भी किसानों को बुलाया गया, जिससे किसी को कोई परेशान...