उरई, मई 17 -- उरई। संवाददाता कानपुर जोन के एडीजी आलोक सिंह ने शुक्रवार रात उरई पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में कोंच नगर में हुई नवीन ज्वैलर्स की डकैती का मामला प्रमुखता से उठा। एडीजी ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। बैठक में झांसी परिक्षेत्र के डीआईजी केशव कुमार चौधरी और एसपी जालौन डॉ दुर्गेश कुमार मौजूद रहे। एडीजी ने कोंच सर्किल के क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद से घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने चेतावनी दी कि समयबद्ध कार्रवाई न होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।एडीजी ने सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों की सूची बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर नजर रखने को कहा। थानों में आने वाली शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने...