जमशेदपुर, मई 26 -- जमशेदपुर। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने जल्द से जल्द भवन के मरम्मत की मांग की है। उन लोगों ने कहा कि भवन की मरम्मत को लेकर जब पैसा आ चुका है तो इसे मरम्मत करने में देरी क्यों की जा रही है। बरसात का समय आ गया है अब उन्हें परेशानी का ज्यादा सामना करना पड़ेगा और उनके लिए खतरा भी है। इसलिए जल्द से जल्द भवन की मरम्मत कराई जाए ताकि उन लोगों को राहत मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...