देवघर, सितम्बर 7 -- चितरा। चितरा कोलियरी में कार्यरत कैजुअल मजदूरों को पिछले कई दिनों से नियमित काम नहीं मिल पा रहा है। कोयला उत्पादन ठप पड़ने के कारण सैकड़ों मजदूर रोजाना बेरोजगार होकर घर लौटने को विवश हैं। इसी गंभीर स्थिति की जानकारी मिलने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता शनिवार को गिरजा खदान पहुंचे और मजदूरों की समस्याओं से रूबरू हुए। मजदूरों के बीच बैठक को संबोधित करते हुए भोक्ता ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन को तुरंत उत्पादन बढ़ाकर मजदूरों को काम उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो-तीन दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मजदूर मजबूर होकर उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कम से कम 20 हजार टन कोयला तत्काल उपलब्ध कराया जाए, ताकि मजदूरों को आने वाले पूजा पर्व में अधिक से अधिक काम मिल सके। बताया कि...