कोडरमा, दिसम्बर 3 -- कोडरमा। झारखंड के सड़क सुरक्षा कोषांग प्रभारी डीआईजी धनंजय कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि बढ़ते हादसों को देखते हुए इस मामले पर जल्द संज्ञान लिया जाएगा और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि कोडरमा में सड़क सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो और भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। डीआईजी सिंह ने कहा कि जब तक अधिकारी सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता नहीं बढ़ाएंगे, ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर सुधारात्मक कदम नहीं उठाएंगे और नियमित रूप से जांच अभियान नहीं चलाएंगे, तब तक दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समन्वित प्रयास जरूरी है, जिसमें प्रशासन, पुलिस और आम लोगों की सक्रिय भागीदारी अहम है। झारखंड के सड़क सुरक्षा कोषांग प्रभारी डीआईजी धनंजय कुमार सिंह ने कोडरम...