पाकुड़, अगस्त 1 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। पाकुड़ में खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। पाकुड़ में 33 उत्पाद दुकानों में तीन देशी व 30 कंपोजिट शराब दुकान की ई-लॉटरी के माध्यम से बंदोबस्ती की जाएगी। उक्त जानकारी उत्पाद अधीक्षक आशुतोष कुमार ने दी। जानकारी देते हुए बताया कि इसी सप्ताह में बंदोबस्ती के लिए बिक्री अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदक आवेदन कर सकेंगे। बताया कि शराब दुकानों की नौ समूह में बंदोबस्ती होगी। एक समूह में 3-4 दुकान होगी। बताया कि शराब दुकानों का संचालन एक सितंबर से नई व्यवस्था के तहत होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...