चक्रधरपुर, जून 19 -- चक्रधरपुर । रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे के मेडिकल विभाग के विभिन्न पदों में नियुक्ति के लिए 403 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित कर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश जारी किया है। भारतीय रेल के विभिन्न जोनों के लिए निकाले गए पदों में डायलिसिस टेक्नीशियन लेबल 6 के लिए 4, ईसीजी टेक्नीशियन लेबल 4 के लिए 4 , लेब असिस्टेंट ग्रेड 2 लेबल 3 के लिए 12 , नर्सिंग सुपरिटेंडेंट लेबल 7 के लिए 246 , फार्मासिस्ट (इंट्री ग्रेड) लेबल 5 के लिए 100, रेडियो ग्राफर एक्स-रे टेक्नीशियन लेबल 5 के लिए 5 और हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड 2 लेबल 6 के लिए 33 पद सहित कुल 403 पद शामिल है। रेलवे बोर्ड ने विभिन्न जोनों के लिए आवंटन किए रिक्तियां में भर्ती के लिए आल इंडिया रेलवे मेडिकल सर्विस को रेलवे बोर्ड बंगलुरू से सम्पर्क स्थापित कर रिक...