नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि उपग्रह प्रौद्योगिकी को एक महत्वपूर्ण पूरक के रूप में अपनाने के लिए तैयार है। इससे हमें उन क्षेत्रों में उपग्रह के जरिए कनेक्टिविटी पहुंचाने में मदद मिलेगी जहां पर पारंपरिक टावर और ऑप्टिकल फाइबर के जरिए संचार की सुविधा नहीं है। उपग्रह संचार एक पूरक तकनीक के रूप में कार्य करेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में बहुत जल्द उपग्रह तकनीक आएगी, जिससें दुर्गम व पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क पहुंचने में विशेष तौर पर मदद मिलेगी। इस पहल से दूरदराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ने, डिजिटल समावेशन और तकनीकी उन्नति के लिए नए रास्ते खुलने की उम्मीद है। इसके लिए दो कंपनियों को प्रयोग के तौर पर लाइसेंस दिया जा चुका है। जबकि एक कंपनी को आशय का पत...