मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निगम क्षेत्र के अंतर्गत 13 किलोमीटर लंबे जलापूर्ति पाइप लगाने का काम जल्द शुरू होगा। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अलावा निगम बोर्ड से पास सड़क व नाले के निर्माण कार्य भी होंगे। गुरुवार को जनसंवाद में लोगों से मुखातिब नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने यह जानकारी दी। वार्ड संख्या 22 व 47 में 'आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वार्ड 22 में लोगों ने सर्वाधिक राशन कार्ड से संबंधित समस्या गिनाई। साथ ही, नाले की नियमित सफाई व स्ट्रीट लाइट को चालू करने की मांग की। सीनियर डिप्टी कलेक्टर विजय कुमार ने समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि के अलावा निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वार्ड 47 में नगर आयुक्त के सामने लोगों ने गर्मी के मौसम में पानी की समस्या ...