बक्सर, मई 8 -- तैयारी शुरू यक्ष्मा केंद्र के अधिकारियों और कर्मियों को किया जाएगा प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ताओं से उच्च जोखिम वाले लोगों को करेंगे जागरूक बक्सर, हमारे संवाददाता। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में टीबी उन्मूलन को लेकर 100 दिवसीय सघन अभियान शुरू होगा। इसके लिए जिला यक्ष्मा केंद्र के अधिकारियों व कर्मियों का प्रशिक्षण भी शुरू किया जा चुका है। इसके बाद जिला व प्रखंड स्तर पर अधिकारियों, चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित होंगे। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि इसके पूर्व राज्य के 10 जिलों में 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान चलाया गया था। दूसरे चरण के तहत बक्सर समेत अन्य जिलों में अभियान चलाया जाएगा। उन्होंन...