नई दिल्ली, जुलाई 17 -- देश में जल्द ही सैटेलाइट फोन और इंटरनेट सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए सरकार सैटेलाइट स्पैक्ट्रम आवंटन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रही है। 29 जुलाई को डिजिटल कम्यूनिकेशन कमीशन की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें सैटेलाइट स्पैक्ट्रम आवंटन को लेकर फैसला लिया जाना है। संभावना है कि बैठक में स्पैक्ट्रम आवंटन को हरी झंडी मिल जाएगी। लंबे समय से देश में सैटेलाइट फोन और इंटरनेट सेवाओं को शुरू करने की दिशा में काम हो रही है। बीते दिनों सरकार ने स्टाइलिंक को लाइसेंस दिया है। उससे पहले वनबेव और रिलायंस जियो-एसईएस को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए लाइसेंस मिल चुका है। अब सरकार की तरफ से स्पैक्ट्रम आवंटित किया जाना है, जिसको लेकर मई में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सिफारिशें की थीं। अ...