आगरा, अगस्त 24 -- चक्कीपाट स्थित बौद्ध विहार के जीर्णोद्धार और वहां प्रस्तावित शोध संस्थान के संबंध में रविवार को अपर जिलाधिकारी नगर के साथ नगर निगम और विकास प्राधिकरण की टीम ने निरीक्षण किया। विधायक डा.जीएस धर्मेश ने बताया कि अप्रैल माह में आवास विकास कॉलोनी में आयोजित भीम नगरी महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध विहार के जीर्णोद्धार और वहां आंबेडकर शोध संस्थान बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद भीम नगरी केंद्रीय समिति का प्रतिनिधिमंडल उनके नेतृत्व में लखनऊ सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिला था। तब सीएम ने वहां जल्द से जल्द काम शुरू कराने का आश्वासन दिया था। इसी के सिलसिले में प्रशासन, नगर निगम और विकास प्राधिकरण की टीम वहां पहुंचकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर करतार सिंह भारतीय, केंद्रीय समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, श्याम जरारी, ...