सुपौल, नवम्बर 22 -- सुपौल, वरीय संवाददाता कोसी के विश्वकर्मा और सुपौल विधानसभा के प्रत्याशी रहे बिजेंद्र प्रसाद यादव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास जताकर कैबिनेट में वित्त समेत महत्वपूर्ण मंत्रालय दिया है। इससे जदयू कार्यकर्ताओं समेत एनडीए कार्यकर्ता तथा शहरवासियों के बीच खुशी का माहौल है। उन्हें सुपौल के साथ-साथ पूरे प्रदेश में दिन-रात की गई मेहनत का फल मिला है। उक्त बातें जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में शनिवार को सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहीं। उन्होंने कहा कि सुपौल से एनडीए के प्रत्याशी रहे बिजेंद्र प्रसाद यादव के 35 साल के कार्यकाल में उनके ऊपर कोई दाग नहीं लगा है। यही कारण रहा कि जनता ने लगातार इस सीट से नौवीं बार उन्हें जीत दिलाकर विधानसभा भेजा है। इतना ही नहीं बिजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व मे...