गौरीगंज, फरवरी 24 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता शीघ्र ही क्षेत्र के जर्जर पलिया-चंदापुर सम्पर्क मार्ग का नवीनीकरण कार्य शुरू होगा। इसके लिए 17.83 लाख की वित्तीय स्वीकृति भी शासन से मिल चुकी है। पलिया से चंदापुर जाने वाली सड़क की दुर्दशा को लेकर हिन्दुस्तान ने अपने 16 फरवरी के अंक में मार्ग जर्जर होने से आवागमन में परेशानी शीर्षक से एक खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड लोकनिर्माण विभाग अमेठी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि पलिया-चन्दापुर के जर्जर सम्पर्क मार्ग की लंबाई 1.350 किमी है और इस मार्ग के नवीनीकरण के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 17.83 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। नवीनीकरण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया अभी चल रही है। उन्होंने यह भी बताया है कि जैसे ही अनुबंध हो जाएगा, नवीनीक...