मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला अभिलेखागार निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग ने टेंडर यानी वर्कऑर्डर जारी कर दिया है। मीनापुर की एक निर्माण कंपनी को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है। अब निर्माण कंपनी जल्द इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर देगी। इससे पहले पुराने अभिलेखागार को अस्थायी तौर पर शिफ्ट भी किया जाएगा। इसका निर्माण 3.40 करोड़ की राशि से नौ माह में पूरा करना है। बीते सप्ताह हुए टेक्निकल बीड की प्रक्रिया में दो स्थानीय निर्माण कंपनी का चयन किया गया था। अब फाइनेंसिशल बीड खुलने के बाद मीनापुर की निर्माण कंपनी को काम शुरू करने के लिए वर्कऑर्डर जारी किया गया है। इसे लेकर भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (उत्तरी) रामाज्ञा कुमार ने निर्देश जारी किया है। जानकारी हो कि इसका निर्माण जिला परिवहन कार्यालय के पास होगा।...