बक्सर, जुलाई 4 -- प्रक्रिया मोहनियां-रामगढ़-चौसा व बक्सर को जोड़ेगी यह सड़क जासो मौजा के किसानों को चक के तहत मिलेगा नोटिस बक्सर, हमारे संवाददाता। मोहनिया-रामगढ़-चौसा व बक्सर को जोड़ने वे वाली (एचएच-319 ए) का निर्माण यथाशीघ्र होने वाला है। इसके लिए चिन्हित लगभग मौजा के किसानों को नोटिस दे दिया गया है। अधिकार रैयतों के खाता में राशि भेजने की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही जो जिस भूमि का अधिग्रहण करना है। उस भूमि का नापी कर ली गई है। वहां प्रशासन ने पीलर लगा दिया है। इस आशय की जानकारी भू-अर्जन पदाधिकारी विनित कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि लगातार इस बात की सूचना मिल रही है कि जिस भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। कुछ रैयत किसान उस पर खेती करने का प्रयास कर रहे है। ऐसे में प्रशासन उक्त भूमि पर निर्माण करायेगी। इसके लिए रैयत जिम्मेदार होंगे।...