मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- जनपद के मीरापुर क्षेत्र से संबंध रखने वाली तेजतर्रार एमएलसी वंदना वर्मा ने गुरुवार को विधान परिषद में हुई चर्चा के दौरान प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए प्रदेश के जल्द वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की बात कही। एमएलसी वंदना वर्मा ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद में हुई चर्चा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने आर्थिक और सामाजिक प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। अब प्रदेश मुख्यमंत्री के वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की नीति निर्माण में स्पष्ट दृष्टि, क्रियान्वयन में अद्भुत गति और परिणामों में ठोस उपलब्धियां दिखाई देती हैं। वर्ष 2014 से 2025 के बीच भारत ने जीडी...