काशीपुर, जून 29 -- जसपुर। ब्लॉक के नौ मनेरगा कर्मियों का पांच माह से रूका वेतन जल्द ही मिल जायेगा। सरकार ने वेतन के लिए बजट जारी कर दिया है। बता दें कि ब्लॉक कार्यालय में मनरेगा के कार्यों को पूर्ण करने को अनिल झाम, अशोक कुमार, मो. राशिद, उदयराज, गंभीर सिंह, राजेश, महमूद, मुस्तकीम, पुनीत की तैनाती की गई है। इन नौ कर्मियों को बीते जनवरी माह से वेतन नहीं मिला। वेतन न मिलने की दशा में इनके घर के खर्चे चलने भारी हो गए। प्रभारी बीडीओ चतर सिंह चौहान ने वेतन के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया था। मनरेगा लिपिक मो. राशिद ने बताया कि पांच माह से उन्हें सैलरी नहीं मिली है। अब भारत सरकार ने वेतन का बजट जारी कर दिया है। जल्द ही उन्हें वेतन मिल जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...