पूर्णिया, जून 25 -- कसबा, एक संवाददाता। प्रखंड के लोगों को नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन की सौगात जल्द मिलेगी। कुछ दिन पहले प्रखंड सह अंचल में नये भवन के लिए विभाग के द्वारा मापी की गई है। भवन निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। प्रखंड सह आइटी कार्यालय के रूप में बड़ा भवन करोड़ों की लागत से बनकर तैयार होगा। उम्मीद है यह भवन ढाई साल में बनकर तैयार हो जाएगा। प्रखंड मुख्यालय के भवन में सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। अलग-अलग कार्यालय, मीटिंग हॉल, एक ही कंपाउंड में होगा। कैंटीन एवं पर्याप्त संख्या में शौचालय, पार्किंग आदि की सुविधा भी मिलेगी। वर्तमान में यह भवन काफी पुराना व जर्जर हो गया है। बरसात के समय छत से पानी रिसाव होता है। जर्जर कार्यालय में बैठकर ही अधिकारी व कर्मचारी अपना काम निपटाते हैं। बीडीओ अरुण कुमार सरदार...