अयोध्या, जून 21 -- अयोध्या,संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ की अयोध्या इकाई के द्वारा विगत दिनों हुए 12 बिन्दुओं पर समझौते मे से एक भी बिन्दु का निराकरण किए जाने को लेकर नगर आयुक्त से मिलकर शिकायती पत्र सौंप कर अपनी मांगो का पूरी करने की बात दोहराई है। साथ ही जल्द मांगे पूरी न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी है। नगर आयुक्त को दिए गए शिकायती पत्र देते हुए संघ के सदस्यों ने बताया कि पूर्व मे अपर नगर आयुक्त से वार्ता के बाद 12 बिन्दुओं पर समझौता किया गया था। लेकिन आज तक एक बिन्दु का भी निराकरण नहीं किया गया है। समस्याओं के निराकरण न होने से सफाई कर्मचारियों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक माह की 8 तारीख को वेतन भुगतान किया जाना था लेकिन 20 जून बीत जाने के बाद भी वेतन मिला है जिसस...