नई दिल्ली, मई 6 -- Realme ने पिछले महीने चीन में Realme GT 7 को लॉन्च किया था और अब कंपनी इसे भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में Realme India ने सोशल मीडिया पर इस सीरीज का टीजर शेयर किया है, जिससे इसके भारत लॉन्च की पुष्टि हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सीरीज सिर्फ Realme GT 7 तक सीमित नहीं होगी, बल्कि इसमें एक और मॉडल Realme GT 7T भी शामिल होगा। दोनों ही डिवाइसेज़ को हाल ही में BIS (Bureau of Indian Standards) लिस्टिंग देखा गया है, जिससे इनके जल्द भारत में आने के संकेत मिले हैं। Realme GT 7 सीरीज का भारत लॉन्च टीज Realme India ने X (पूर्व में Twitter) पर एक पोस्ट के जरिए Realme GT 7 सीरीज के भारत लॉन्च का टीज किया है। इस पोस्ट में लिखा है, "Power that never stops", जिससे यह पता चलता है कि यह सीरीज पावरफुल चिपसेट के ...