लखनऊ, सितम्बर 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को अप्रेंटिसशिप की सुविधा दी जाएगी। जल्द बीए-बीएससी के विद्यार्थी विभिन्न उद्योगों में जाकर अप्रेंटिस करेंगे और उन्हें हर महीने नौ हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप योजना के तहत जल्द पंजीकरण शुरू करने की तैयारी की जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुटा है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 100 करोड़ रुपये का बजट इसके लिए दिया गया है। मुख्यमंत्री अप्रेंटिशिप योजना के तहत इंजीनियरिंग कॉलेजों, पॉलीटेक्निक संस्थानों व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) की तर्ज पर विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम जैसे स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को इसका अवसर मिलेगा। ...