नई दिल्ली, जुलाई 6 -- 472 गीगावॉट इस वक्त है देश में कुल बिजली उत्पादन नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। वह दिन अब ज्यादा दूर नहीं है, जब देश में नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन जीवाश्म ऊर्जा से अधिक हो जाएगा। अगले दो-तीन माह के अंदर यह लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। वहीं, इस वर्ष कुल बिजली उत्पादन 526 गीगावॉट तक पहुंच जाएगा। ऊर्जा मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि बीते 11 वर्षों में ऊर्जा उत्पादन में काफी वृद्धि हुई है। वर्ष 2013-14 में जहां कुल बिजली उत्पादन 247 गीगावॉट था। वहीं, इस वक्त भारत में कुल बिजली उत्पादन करीब 475 गीगवॉट पहुंच चुका है। सरकार ने फिलहाल 2.5 गीगावॉट के दो बिजली संयंत्र (एक कोयला और एक गैस) को फिलहाल बंद करने का फैसला किया है। ऐसे में इस वक्त देश में कुल बिजली उत्पादन 472 गीगावॉट है। इन बिजली उत्पादन संयंत्रों को कुछ माह बाद शुरू क...