चतरा, नवम्बर 3 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखण्ड क्षेत्र के सिंघानी में बलथरवा बागी से पंचमुखी चौक तक पूरी तरह से इन दिनों सड़क जर्जर हो जाने से लोगों का आवागमन में काफ़ी परेशानी हो रही है। मरम्मती के अभाव में बड़ा-बड़ा बॉल्डर निकल जाने के कारण राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे तंग आकर गांव के ग्रामीणों ने सांसद एवं विधायक से सड़क के नवनिर्माण की गुहार लगाया है। ज्ञात हो कि इस सड़क से प्रतिदिन नोनगांव, सिरकोल, तेतरिया, लेंबोइया, सिंघानी व अन्य गांवों से प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण गुजरते हैं। जिन्हें काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बताते चलें कि अति शीघ्र सड़क निर्माण नहीं कराए जाने पर ग्रामीण आंदोलन करने की बात बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि सिंघानी के पंचमुखी चौक से बलथरवा बागी तक सड़क काफी दिनों से जर्जर...