गिरडीह, सितम्बर 29 -- पचम्बा, प्रतिनिधि। इंडियन क्लब तेलोडीह के द्वारा गांधी मैदान तेलोडीह में आयोजित 25 वां डॉ. आई अहमद मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता को बोड़ो ने कैलाढाब को टाईब्रेकर में 5-3 से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। मैच का उद्घाटन गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन व खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया। लगभग बीस हजार दर्शकों की भीड़ में खेला गया यह मैच बहुत ही ज्यादा रोमांच रहा। दोनों टीमें लगातार एक दूसरे पर हमला करती रहीं लेकिन मैच के दोनों हाफ में कोई टीम गोल करने में सफल नहीं हुई। बाद में टाइब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें बोड़ो की टीम ने जीत हासिल की। मौके पर विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि इतनी भीड़ और संतुलित जनता देख कर दिल खुश हो गया। कहा कि खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने इस मैदान को स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। तो तय है अगले साल...