गढ़वा, सितम्बर 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शनिवार को डीसी दिनेश कुमार यादव ने राम साहू विद्यालय के समीप स्थित अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास व अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। विदित हो कि डीसी के जनता दरबार में अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास के छात्रों ने छात्रावास भवन की जर्जर स्थिति को लेकर आवेदन दिया था। मामले पर संज्ञान लेते हुए डीसी ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना के तहत पांच करोड़ रुपये की लागत से सौ बिस्तरों वाले आधुनिक अनुसूचित जनजाति छात्रावास के निर्माण की अनुशंसा राज्य सरकार को भेजी है। यह नया छात्रावास जिले के विद्यार्थियों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि सिद्ध होगा। डीसी ने छात्रावास के निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में रह रहे छात्रों से सीधे संवाद की ...