लखीसराय, नवम्बर 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के किऊल स्टेशन और लखीसराय स्टेशन के बीच बने जुगाड़ पुल को अब आम लोगों के लिए महत्वपूर्ण मार्ग के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस अस्थायी पुल का किऊल नदी पर निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग और नगर परिषद की संयुक्त पहल पर किया गया है, जिसका उद्देश्य स्थानीय जनता की आवाजाही को सुगम बनाना है। अब तक यह मार्ग सीमित उपयोग में था, लेकिन इसके व्यवस्थित होने के बाद चानन, सूर्यगढ़ा तथा सदर प्रखंड के हजारों लोग इसका लाभ उठाने लगेंगे। जानकारी के अनुसार इस जुगाड़ पुल के उपयोग से करीब एक लाख लोगों के आवागमन का मार्ग आसान होगा। चानन प्रखंड, सूर्यगढ़ा क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग पहले शहर आने के लिए लगभग 8 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करते थे, जबकि अब मात्र 500 मीटर की दूरी में ही वे मुख्य शहर तक ...