रिषिकेष, मई 17 -- हरिद्वार मार्ग पुरानी चुंगी से परशुराम चौक तक सड़क जर्जर होने से क्षेत्रवासी परेशान हैं। जिसको लेकर अखिल भारतीय डॉ. भीमराव आंबेडकर महासंघ ने मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से जल्द सड़क निर्माण करवाने की गुहार लगाई। शुक्रवार को अखिल भारतीय डॉ. भीमराव आंबेडकर महासंघ ने नगर निगम कार्यालय में मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन दिया। महासंघ अध्यक्ष पंकज जाटव ने कहा कि हरिद्वार रोड पुरानी चुंगी से परशुराम चौक तक की सड़क लंबे समय क्षतिग्रस्त अवस्था में है, जिसकी वजह से यहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसी मार्ग पर शहर का सबसे बड़ा स्कूल श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज भी है। ऐसे में आए दिन यहां दो पहिया, तिपहिया व पैदल राहगीर घायल हो जाते हैं। बरसात के समय यहां जल भराव हो जाता है। इसलिए...