बक्सर, सितम्बर 10 -- नि:शुल्क व्यवस्था 4 करोड़ 90 लाख से भवन निर्माण विभाग की देखरेख में बनेगा बिल्डिंग 100 बेड छात्रावास बनाया जाएगा, अनु जाति जन जाति की छात्राएं रहेंगी बक्सर, हमारे संवाददाता। सरकार हर वर्ग को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी अनु़ जाति व जन. जाति की लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। उन्हें आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। जिससे उनकी पढ़ाई छूटे नहीं। अनु. जाति जन. जाति विभाग की अनुशंसा पर शहर के पांडेयपट्टी में सावित्री बाई फुले महिला कल्याण छात्रावास बनाया जा रहा है। इसके लिए एक एकड़ जमीन मुहैया करा दी गई है। साथ ही विभाग की ओर से चार करोड़ 90 लाख रुपये उपलब्ध करा दिया गया है। छात्रावास भवन निर्माण विभाग की देखरेख में बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य 18 माह में पूरा कर देना है। कार्य...