मुजफ्फर नगर, अप्रैल 26 -- शहरी क्षेत्र में नगर पालिका करीब 110 निर्माण कार्य शुरू कराने जा रही है। जिसमें अहिल्याबाई चौक का सौन्दर्यीकरण भी शामिल है। नगर पालिका में चले आ रहे विवाद पर काफी हद तक विराम लगा चुका है। निर्माण कार्य शुरू करने के लिए ठेकेदारों को वर्क ऑर्डर जारी किए जा रहे हैं। उधर वहलना चौक के सौन्दर्यीकरण पर अभी ब्रेक लगा हुआ है। नगर पालिका की बोर्ड बैठक में पिछले दिनों 15वें वित्त और राज्य वित्त के करीब 35 करोड के लगभग 200 से अधिक निर्माण कार्यों पर स्वीकृति की मोहर लगी थी। जिसमें अहिल्याबाई होल्कर चौक, वहलना चौक का सौन्दर्यकरण करने के साथ ही वहलना चौराहे पर नमस्ते और वेलकम स्टेच्यू के निर्माण, बड़े नालों का निर्माण और सरकूलर रोड पर साइड पटरी तथा रैलिंग आदि निर्माण कार्य शामिल थे। नगर पालिका में शिकायतबाजी को लेकर उक्त निर्मा...