प्रयागराज, नवम्बर 30 -- प्रयागराज। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने लोगों से फॉर्म भरकर जल्द बीएलओ को उपलब्ध कराने का आग्रह किया। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ एसआईआर फॉर्म को लेकर बैठक के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी रविवार को फॉर्म भरवाने की प्रगति देखने के लिए महबूब अली इंटर कॉलेज, द्वारिका प्रसाद गर्ल्स इंटर कालेज व अन्य बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी लोगों से ही मिलते रहे। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से कहा कि जल्द फ़ॉर्म जमा होने से समय से फार्म की फीडिंग करायी जा सकेगी। जो मतदाता बार-बार बीएलओ के आग्रह करने के बाद भी फॉर्म जमा नहीं कर रहे हैं, उनका नाम आलेख सूची में दर्ज नहीं हो पाएगा। आलेख सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सभी को सहयोग करना होगा। यदि कोई किसी क...