साहिबगंज, दिसम्बर 7 -- साहिबगंज। साहिबगंज ओल्ड जेवेरियन एसोसिएशन यानी सोक्सा की एनुअल जेनरल मीटिंग रविवार को जल्द फिर मिलने के वादे के साथ सम्पन्न हो गया। दो दिवसीय सम्मेलन में स्कूल के पासआउट 87 विद्यार्थी शामिल हुए।अंतिम दिन जिला मुख्यालय से सटे करम पहाड़ पर सोक्सा सदस्यों ने अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के अलावा वनभोज का लुत्फ उठाया। मौके पर शहर के वरीय चिकित्सक डॉ. विजय कुमार, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के मेम्बर चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा आदि शामिल हुए। उधर,करम पहाड़ में ग्राम प्रधान प्रेम कुमार की मौजूदगी में गांव के करीब 40 गरीब आदिवासी परिवारों के बीच सोक्सा ने कंबल वितरण किया । आदिवासी परिवार के बच्चों के बीच चॉकलेट व बिस्किट का भी वितरण किया गया। बाद में उन गरीब परिवारों को खाना भी खिलाया गया। सोक्सा के सचिव डॉ सुमित कुमार ने कहा कि प...